Delhi: विरोध प्रदर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आप के अन्य नेताओं को सीएम हाउस में मिली एंट्री

मंगलवार शाम दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पहले उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत दिल्ली के अन्य मंत्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट कर रखा है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर: मंगलवार शाम दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. इससे पहले उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत दिल्ली के अन्य मंत्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट कर रखा है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. सिसोदिया के मुताबिक उन्हें व अन्य विधायकों को पुलिस ने मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया. उपमुख्यमंत्री ने पुलिस पर मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया. मनीष सिसोदिया ने अन्य लोगों के साथ सीएम हाउस के बाहर धरना भी दिया.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "पुलिस मुख्यमंत्री से लोगों को मिलने नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री को इन लोगों ने गिरफ्तार कर रखा है. मुख्यमंत्री को लोगों से मिलने नहीं दे रहें हैं. इसका मतलब मुख्यमंत्री अंडर अरेस्ट है. केंद्र सरकार दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाना चाहती थी. मुख्यमंत्री ने ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना दिया है."यह भी पढ़े: खासने की आवाज निकालकर CM अरविन्द केजरीवाल के भाषण में बाधा पहुचाने की कोशिश.

पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर पार्टी के नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. मुख्यमंत्री आवास के बाहर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के समक्ष प्रदर्शन भी किया. इन नेताओं ने 'मुख्यमंत्री को रिहा करो रिहा करो' के नारे लगाए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर मनीष सिसोदिया ने कहा, "लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं लेकिन पुलिसकर्मी लोगों को मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं दे रहे. खुद मुख्यमंत्री भी इन लोगों से मिलना चाहते हैं, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री और लोगों के बीच मुलाकात नहीं होने दे रही. इसका मतलब तो यह है कि सीएम को हाउस अरेस्ट किया गया है."

मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए इस हंगामे के उपरांत मंगलवार शाम मनीष सिसोदिया व उनके साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मुख्यमंत्री से मुलाकात की अनुमति दे दी गई. मनीष सिसोदिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को मुख्यमंत्री की ओर से मिलने की इजाजत थी, लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\