CBI रिश्वत कांड: डीएसपी देवेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने घूसखोरी मामले में DSP देवेंद्र कुमार  को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था. इस मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई थी. देवेंद्र मामले में कोर्ट सुनवाई करते हुए उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है. घूसखोरी मामले में देवेंद्र कुमार को कोर्ट से जमानत मिलना एक तरह से उनके लिए राहत की बात है. बता दें कि देवेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पिछले हफ्ते उनके ऑफिस और घर पर छापा मारने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जिस गिरफ्तारी को उन्होंने एक साजिश करार दिया था.

बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और इस सिलसिले में अपने ही डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार भी किया था. मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी रहे कुमार पर कारोबारी सतीश साना के बयान दर्ज करने में धोखाधड़ी के आरोप हैं. साना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत दी थी.