नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मांग कर रहे हैं. नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने उनसे इस परीक्षा को कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने की मांगी की है. बता दे कि देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है.
छात्रों के साथ जहां राजनीतिक पार्टियां इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है. वहीं एनटीए द्वारा बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद जेईई परीक्षा के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला तय कर दिया गया है. इस फॉर्मूले के तहत परीक्षा केंद्रों में आने वाले छात्रों को दो पालियों में कंप्यूटर आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही जेईई और नीट परीक्षाओं के दौरान एक परीक्षा कक्="menu_nav_alink dropdown_toggle" href="https://hindi.latestly.com/business/" title="बिजनेस">बिजनेस