नई दिल्ली: राजधानी के नारायणा (Naraina) इलाके में गुरूवार सुबह एक सुबह एक स्कूल बस और कलस्टर बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर छात्रों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 7.10 पर हुआ.
6 छात्र घायल-
Delhi: Six students injured after a school bus collided with a cluster bus in Naraina earlier today. Injured shifted to hospital pic.twitter.com/e1ojHcdfqY
— ANI (@ANI) January 23, 2020
घायल छात्रों को स्थानीय लोगों की सहायता से नई दिल्ली के कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, " उन्हें एक कॉल पर बताया गया था कि नारायणा क्षेत्र में दमकल स्टेशन के पास एक स्कूल बस एक क्लस्टर बस से टकरा गई है, जिसमें लगभग छह छात्र घायल हो गए हैं.