हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर निकाला विरोध मार्च

तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देश में चारो तरफ इस रूह को कपकपा देने वाली घटना को लेकर रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर विरोध मार्च निकाला.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर निकाला विरोध मार्च (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देश में चारो तरफ इस रूह को कपकपा देने वाली घटना को लेकर रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Youth Congress workers) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध मार्च निकाला. बता दें कि महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों को शादनगर पुलिस स्टेशन (Shadnagar police station) में रखा गया था, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपी व्यक्तियों को चंचलगुडा सेंट्रल जेल (Chanchalguda Central Jail) में शिफ्ट कर दिया है.

गौरतलब हो कि 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: पुलिस पर लोगों ने फेंके चप्पल, लाठीचार्ज के बाद मामला हुआ शांत, देखें वीडियो

साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तारी की घोषणा की थी, जिन्होंने टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई पीड़िता की स्कूटी को पंक्चर कर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ, ट्रक चालक चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू, क्लीनर जोलु शिवा और जोलु नवीन के तौर पर हुई है. आरिफ की उम्र 26 साल है, जबकि बाकी तीनों आरोपियों की उम्र 20 साल है.

Share Now

\