खौफनाक: राजधानी दिल्ली में 6 साल की मासूम बच्ची पर फेंका गया खौलता हुआ तेल, परिवार ने पड़ोसी पर लगाया गंभीर आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जी हां दिल्ली के दयालपुर इलाके में बालकनी में बाल सुखा रही छह साल की मासूम बच्ची पर खौलता हुआ तेल डालने का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची का नाम आलिया बताया जा रहा है. आलिया (Alia) को जगप्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर कूड़ा फेंकने के विवाद में खौलता हुआ तेल डालने का आरोप लगाया है. दयालपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस पड़ोसन से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, आलिया परिवार के साथ गली नंबर-2, चंदू नगर, दयालपुर में दूसरी मंजिल पर रहती है. परिवार में मां हिना, पिता रियाजुद्दीन व अन्य सदस्य हैं. शनिवार शाम को आलिया ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के बाद नहाकर बालकनी में बाल सुखा रही थी. इस बीच हिना ने बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनी. देखने पर पता चला कि किसी ने आलिया पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था, जिसके बाद घर वाले आनन-फानन में तुरंत उसे अस्पताल ले गए और भर्ती कराए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग ने मचाया तांडव, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घर वालों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कूड़ा डालने को लेकर उनका पड़ोस में रहने वाली एक महिला से झगड़ा हो गया था. महिला ने परिवार को देख लेने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में कुछ दिन पूर्व डेढ़ साल की बेटी की गर्दन पर गर्म तेल डाला गया था. अब आलिया को निशाना बनाया गया है.