दिल्ली हिंसा: पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 410 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
दिल्ली पुलिस (Photo Credit- PTI)

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने (Delhi Police) दिल्ली की एक अदालत कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में 410 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की हैं. पूर्वी दिल्ली जिले में फरवरी 2020 में हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो मारे गए थे. वहीं तकरीबन 200 लोग इस हिंसा के दौरान घायल हुए थे. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या मामले (Ankit Sharma Murder Case) में कोर्ट में दो चार्जशीट दायर की थीं. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 1030 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया था. इसमें आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

चार्जशीट में ताहिर हुसैन, हलील सलमान, समीर, दयालपुर इलाके के दो नामी बदमाश नाजिम और कासिम समेत 10 लोगों को का नाम है. बता दें कि चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों और उसके बाद उतरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए कथित तौर पर एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च किए थे. हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वो छत पर हिंसा के दौरान नजर आ रहा था. यह भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को शादी के लिए मिली 10 दिन के लिए अंतरिम जमानत. 

ANI का ट्वीट:- 

अब तक दिल्ली पुलिस ने 3 दिन में इस हिंसा से जुड़े केसों में 6 चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की हैं. गौरतलब हो कि दिल्ली हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा के हवाले की थी. इन दंगों की पड़ताल के लिए दो डीसीपी और 10 से ज्यादा एसीपी की ए और बी टीमें बनायी गयीं थीं.