उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में सोमवार रात चार मंजिला एक इमारत (Four-storey Building) ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर से मलबे को हटाने का काम जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीलमपुर में हुए इस हादसे में कई लोग फंस गए थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के दौरान बचाव दल ने 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर रात जब यह हादसा हुआ उस दौरान इमारत में लोग सो रहे थे. इमारत के अचानक ढहने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग चिल्लाने लगे. अफरातफरी के बीच शुरुआत में स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की और फिर बाद में बचाव दल मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़ें- दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कहा- व्यावसायिक इमारतों में जगह खरीदने वाले अपनी संपत्ति को करा सकते हैं फ्रीहोल्ड.
Delhi: Two persons dead & three injured after a four-storey building collapsed in Seelampur, last night. pic.twitter.com/lgFEjrW5dB
— ANI (@ANI) September 3, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले इस साल जुलाई महीने में मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में चार मंजिला एक खाली इमारत ढह गई थी. इस दौरान दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.