Delhi: 'हॉर्न मत बजाइए' कहना पड़ा भारी, थार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. महज इतना कहने पर कि "हॉर्न मत बजाइए", एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड पर अपनी थार कार चढ़ा दी, जिससे उसके दोनों पैरों की 10 से ज्यादा हड्डियां टूट गईं.
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. महज इतना कहने पर कि "हॉर्न मत बजाइए", एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड पर अपनी थार कार चढ़ा दी, जिससे उसके दोनों पैरों की 10 से ज्यादा हड्डियां टूट गईं. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. पीड़ित राजीव कुमार, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और इस समय दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, ड्यूटी के बाद सुबह पैदल अपने घर लौट रहे थे.
जैसे ही वह महिपालपुर रेड लाइट के पास पहुंचे, पीछे से आ रही थार कार ने जोर-जोर से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. राजीव ने बस इतना कहा, "हॉर्न मत बजाइए", और यहीं से शुरू हुआ कहर. आरोपी ने पहले तो राजीव से उनकी सिक्योरिटी बैटन मांगी, मना करने पर धमकी दी. "तेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा!"
थार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ाई गाड़ी
राजीव सड़क पार कर ही रहे थे कि आरोपी ने कार से उन्हें टक्कर मार दी. जब राजीव ज़मीन पर गिर गए और चिल्लाने लगे, तब भी युवक नहीं रुका. उसने थार को पीछे किया और जानबूझकर दोबारा उनके ऊपर चढ़ा दी.
अस्पताल में जिंदगी और दर्द से जूझ रहे हैं गार्ड साहब
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजीव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अभी उनका इलाज पंजाबी बाग स्थित ASI अस्पताल में चल रहा है. दोनों पैरों में 10 से ज्यादा जगहों पर फ्रैक्चर हुआ है, और लंबा इलाज व रिहैबिलिटेशन की ज़रूरत है. उनके परिवार की हालत भी इस हादसे के बाद बेहद खराब है.
पुलिस ने 6 घंटे में पकड़ा आरोपी
वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह की टीम ने तेजी दिखाते हुए 6 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह 24 वर्षीय विजय उर्फ 'लाला', रंगपुरी का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह के हिंसक व्यवहार में शामिल रहा है.