दिल्ली: सर गंगाराम हॉस्पिटल में तीन महीने बाद 1 जुलाई से फिर शुरू होंगी OPD सुविधाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच राजधानी के सर गंगा राम हॉस्पिटल (Sir Ganga Ram Hospital) ने तीन महीने के बाद शनिवार को अपनी आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने आज बयान जारी कर कहा, "ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन 12 घंटे के लिए खुली रहेंगी. सर गंगाराम हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ओपीडी की सुविधा शुरू की जाएंगी.

हॉस्पिटल के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सर गंगा राम हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं 1 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएंगी. ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से रात 8 बजे तक काम करेंगी जैसा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन से चल रहा था. सर गंगा राम हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ डीएस राणा (DS Rana) ने कहा, "हमारी ओपीडी सेवाएं सामान्य होंगी, फिर भी हमने मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी बरती है. हमारे सभी ओपीडी कक्ष ग्रीन कोविड सेफ जोन में स्थित हैं." यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने उठाए 10 बड़े कदम, दिल्ली में आसान हुई कोरोना की लड़ाई.

3 महीने बाद OPD सुविधाएं शुरू होंगी-

उन्होंने आगे कहा कि हॉस्पिटल मरीजों और परिचारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. डॉ. राणा ने आगे कहा कि हमारा हॉस्पिटल  कोरोना काल में मरीजों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ संक्रमण नियंत्रण के उपाय और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा.

दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं अस्पतालों को गैर-कोरोनो वायरस रोगियों के लिए ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए भी कहा गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को सभी वार्ड में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह निर्देश दिए गए.