Farmers Protest: अभिनेता दिलजीत दोसांझ की मांग, कहा- किसानों की मांगे माने सरकार
अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार किसानों की मांगे माने
Farmers Protest: नए तीनों कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज पांचवी बार वार्ता दिल्ली के विज्ञान भवन चल रही है. खबर है कि सरकार और किसानों के बीच वार्ता खत्म हो चुकी हैं और बीच का रास्ता कोई निकल नहीं पाया है. अब अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी. ऐसे में किसानों की मांगे नहीं माने जाने पर उनका आंदोलन आगे भी इस तरह से चलने वाला हैं. वहीं कृषि बिल के विरोध को लेकर किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं. किसानों के आंदोलन में एक के बाद एक लोग जुड़ते ही जा रहे हैं. किसानों के आंदोलन में अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Singh Dosanjh) भी शामिल होने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे.
किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए अभिनेता दिलजीत दोसांझ सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाया जाए.हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुज़ारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले. यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: AAP नेता राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना, कहा-इतनी सरल मांगों के बावजूद रोज बैठक करने का क्या मतलब, सरकार नियत साफ रखे और किसानों की बात माने
बता दें कि नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले 26 दिसंबर से लगातार जारी हैं. उनके आंदोलन का आज 9 वां दिन हैं. जो हरियाणा और पंजाब , और उत्तर प्रदेश के किसान सरकार के विरोध पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.