नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे एक सेक्स रैकेट (SexRacket) का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार शाहदरा में स्पेशल स्टाफ (Special Staff) को दिलशाद गार्डन कॉलोनी स्थित एक फ्लैट से देह व्यापार रैकेट चलाने की सूचना मिली थी. Delhi: एयर एंबुलेंस सेवा के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), आर सथिया सुंदरम ने कहा, "बाद में, एक पुलिस टीम का गठन किया गया और एक फर्जी ग्राहक को उक्त फ्लैट में भेजा गया."
फर्जी ग्राहक, (जो एक पुलिस कांस्टेबल राजकुमार था) सुधीर नाम के एक व्यक्ति से मिला और उसे उसके लिए लड़कियों की व्यवस्था करने के लिए कहा. अधिकारी ने कहा, "फिर सुधीर उसे फ्लैट के अंदर ले गया और एक महिला से मिलवाया, जिसने उसके लिए लड़कियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया."
इसके बाद, 23 और 25 साल की दो लड़कियों को अंडरकवर पुलिस वाले के पास भेजा गया, जिनसे 1,500 रुपये लिए गए. इसके बाद कांस्टेबल ने मिस्ड कॉल देकर पुलिस टीम को संकेत दिया, जिसने फ्लैट पर छापा मारा और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा, "आगे की जांच जारी है."