Delhi: राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा डेंगू, अब तक 1006 मामले दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामले तमाम कोशिशों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 1006 मामले सामने आए हैं. इनमें से 280 से अधिक नए मामले पिछले एक हफ्ते में आए. हालांकि बीते हफ्ते में डेंगू से कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons )

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू (Dengue) के मामले तमाम कोशिशों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 1006 मामले सामने आए हैं. इनमें से 280 से अधिक नए मामले पिछले एक हफ्ते में आए. हालांकि बीते हफ्ते में डेंगू से कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई. नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि, अक्टूबर महीने में ही अकेले 665 डेंगू के मामले सामने आए, तो वहीं इस वर्ष डेंगू से पहली मौत 18 अक्टूबर को हुई थी. Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस.

यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई और इस वर्ष अब तक एक मृत्यु दर्ज हुई है. इसके अलावा इस वर्ष अब तक मलेरिया के 154 केस और चिकनगुनिया के 73 मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 300 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 237 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 122 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 27, दिल्ली कैंट में 13 मरीज तो वहीं 303 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.

दरअसल गर्मी और बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया ज्यादा फैलता है. डेंगू से संक्रमित होने पर प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है. डेंगू बुखार आने पर सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है, वहीं आंखों में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द भी होता है.

दरअसल डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पैदा होते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं. डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छर ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\