Coronavirus: राजधानी दिल्ली में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ खुली, फुल कैपेसिटी से शुरु हुए सिनेमाघर
Coronavirus Delhi School Reopening: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे वक्त के बाद एक बार फिर स्कूल शुरु हो गए हैं. कोरोना वायरस के चलते करीब डेढ़ साल बंद रहने के बाद पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ एक नवंबर से फिर शुरु हो गए हैं.
Coronavirus Delhi School Reopening: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे वक्त के बाद एक बार फिर स्कूल शुरु हो गए हैं. कोरोना वायरस के चलते करीब डेढ़ साल बंद रहने के बाद पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ एक नवंबर से फिर शुरु हो गए हैं. कम होते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने स्कूलों के अलावा कॉलेजों को एक बार फिर पूर्व की तरह संचालित करने का फैसला लिया है. COVID Update: दिल्ली में कोरोना के 45 मामले दर्ज, 9 दिन में कोई मौत नहीं
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खुलने के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं. दिल्ली सरकार ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से चलाई जाए. इसका मतलब है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.
सरकार ने अपनी गाइडलाइ ये भी कहा है कि, अभिभावक अपने बच्चे को जबरन स्कूल न भेजे इसके साथ स्कूल भी बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं सकते. स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि उसके सारे स्टाफ को कोरोना वायरस वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 98 फीसदी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं.
वहीं दिल्ली सरकार के जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में बच्चे अपने भोजन और किताबों को साझा नहीं करेंगे. सभी बच्चों और टीचर्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. दिशानिर्देशों में डीडीएमए ने कहा कि दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट के खत्म होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच कम से कम एक घंटे का अंतर होना चाहिए.
वहीं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बैच और पालियों में अंतराल को कायम रखना होगा. बता दें कि इससे पहले कोविड 19 हालात में सुधार के मद्देनजर एक सितंबर से नौंवीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों में दोबारा कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी. हालांकि, महामारी के बाद से ऐसा पहली बार है जब आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है.
वहीं इसके अलावा आज से ही पूरी क्षंमता के साथ एक बार फिर सभी सिनेमाघर भी खोले जाएंगे. दिल्ली में 100 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स आज से खुल गए हैं. बता दें कि इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खोले जाने की इजाजत दी गई थी.