COVID-19: दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना की एंट्री, स्टूडेंट और टीचर के पॉजिटिव निकलने के बाद छुट्टी पर भेजे गए अन्य छात्र

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा दिखने लगा है. दिल्ली में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस की चपेट में एक टीचर और स्टूडेंट आ गए. इसके बाद अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा दिखने लगा है. दिल्ली में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस की चपेट में एक टीचर और स्टूडेंट आ गए. इसके बाद अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया. आप विधायक आतिशी ने कहा है कि मामले पर पूरी सावधानी से नजर रखी जा रही है. स्कूल में एक बच्चे और एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने पर कक्षा के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है. COVID-19: दिल्ली-NCR में हो रही कोरोना की वापसी, नोएडा में 24 घंटे में 15 और बच्चे पॉजिटिव. 

दिल्‍ली से पहले NCR के स्‍कूलों में कोरोना दस्‍तक दे चुका है. गाजियाबाद और नोएडा के स्‍कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं. महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने के कुछ समय बाद ही संक्रमण की रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. कोविड के कारण स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने से शिक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ा था, ऐसे में अगर स्कूल एक बार फिर बंद होते हैं तो छात्रों की शिक्षा का फिर नुकसान होगा.

इससे पहले, दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में नोएडा में 15 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित होने के बाद अभिभावकों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को आए 137 मामलों की तुलना में कहीं अधिक हैं. सोमवार को संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत रही थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी.

Share Now

\