COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 5,824 नए केस; कुल संख्या 5,70,374 पहुंची
भारत में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. कोरोना के मामले राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड19 के 3 हजार 726 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 70 हजार 374 पहुंच गई है.
नई दिल्ली, 30 नवंबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. कोरोना के मामले राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड19 के 3 हजार 726 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 70 हजार 374 पहुंच गई है.
बता दें कि दिल्ली स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 3,726 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही 5 हजार 824 लोग रिकवर हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से 108 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है. राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,70,374 पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है कि 5 लाख 28 हजार 315 लोग अब तक कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि अब तक 9 हजार 174 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. यह भी पढ़ें-RT-PCR Test in Delhi: कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी दिल्ली में अब 800 रुपये में होगा कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट
ANI का ट्वीट-
वहीं इससे पहले दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट के दामों में दो तिहाई कटौती करते हुए 800 रुपये करने की घोषणा आज यानि सोमवार शाम की है. पहले इस टेस्ट के लिए 2400 रुपये देने पड़ते थे.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94,31,692 पहुंच गई है. फिलहाल देश में 4,46,952 कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं. जबकि 1 लाख 37 हजार 139 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. अच्छी खबर यह है कि 88,47,601 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.