Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, कुछ इलाकों में हो रही बारिश (Watch Video)

राजधानी दिल्ली सहित पुरे उत्तर भारत में ठंड जारी है. इसी बीच दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से बरसात हो रही है. एक तरफ पहले से जारी ठंड और बरसात होने से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

दिल्ली में बरसात (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 3 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली सहित पुरे उत्तर भारत में ठंड जारी है. इसी बीच दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली (Delhi Rains) के कई इलाकों में आज सुबह से बरसात हो रही है. एक तरफ पहले से जारी ठंड और बरसात होने से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

दिल्ली में बारिश होने से मौसम तो सुहाना हुआ है लेकिन ठंड भी बढ़ गई है. तापमान गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बाराखंभा रोड में हो रही बरसात का वीडियो भी साझा किया है. आईएमडी ने आज के दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आज बरसात की संभावना जतायी हुई है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Updates: राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में भरा पानी, कई जगह ट्रैफिक जाम

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि नए साल के पहले वीक में दिल्ली-एनसीआर में ठंड के दौरान बरसात होगी. जहां पहले दिन दिल्ली में कोहरा छाया रहा था जबकि दुसरे दिन रिमझिम बारिश हुई थी. इससे पहले उत्तर भारत में शीतलहर के बीच शनिवार को हल्की बरसात कई इलाकों में हुई है.

Share Now

\