Delhi Rains Updates: राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में भरा पानी, कई जगह ट्रैफिक जाम
राजधानी दिल्ली बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 20 अगस्त. राजधानी दिल्ली (Delhi Rains Updates) में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. बुधवार रातभर हुई बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी बीच आज सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगह जलजमाव हो गया है. हालंकि गर्मी से राहत लोगों को जरूर मिली है. राजधानी में हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. जिससे कई गलियां पानी में डूब गई हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के हवाले से बताया कि अगले 2-3 घंटों में दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. बरसात के कारण कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Update: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते नांगलोई एक्सटेंशन में घर गिरा, राहत और बचाव का काम जारी

ANI का ट्वीट -

दिल्ली: भारी बारिश से प्रहलादपुर इलाके में अंडरपास में जलभराव हुआ-

गौर हो कि राजधानी दिल्ली में बारिश चलते कई पानी भरा है तो कहीं पड़े गिरने से ट्रैफिक पर असर पड़ा है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी कल से रुक-रूककर बरसात हो रही है.