नई दिल्ली. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक नए ही अंदाज में नजर आए. पहले तो राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. लेकिन अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी से गले मिलते नजर आए. वहीं उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिमसें राहुल गांधी अपने भाषण के बाद किसी को आंख मारते नजर आ रहे हैं. फिलहाल किसे आंख मारी यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन उनका यह अंदाज बड़ा निराला लग रहा है.
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे धर्म का मतलब समझाया है. आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा अकाली दल की नेता मुस्कुरा के मुझे देख रही थी. ये फीलिंग पूरे देश में है. पूरा का पूरा विपक्ष और आपके ही लोग मिलकर चुनाव में पीएम मोदी को हराने जा रहे हैं.
Rahul Gandhi winks after hugging PM Narendra Modi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/uStFDVKvLj
— ANI (@ANI) July 20, 2018
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी काफी आक्रमक नजर आए. उन्होंने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनसे कहा है कि राफेल जेट विमान पर भारत के साथ उनका कोई भी गोपनीय समझौता नहीं हुआ है.
पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने झूठ बोला है. GST के मुद्दे पर सरकार को घेरत हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि पूरे देश में एक GST लागू हो, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.