नई दिल्ली, 20 मार्च : दिल्ली में पर्यटक स्थलों की कमी नहीं लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों को लुभाने के लिए राजधानी में सुंदर चीजों को लगातार बनाने का काम किया जा रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम अब लाल किले के ठीक सामने एक 'हेरिटेज पार्क' का निर्माण किया है. रविवार को चार्ती लाल गोयल हेरिटेज पार्क का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस पार्क का नाम नगर निगम के उप महापौर और दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष चरती लाल गोयल के नाम पर रखा गया है.
निगम अधिकारियों के मुताबिक, पार्क में लाल पत्थरों और सफेद संगमरमर के ढांचे हैं और मुगल शैली की बारादरी दिखाई देगी, वहीं इस पार्क को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है, जिसका पहला भाग बनकर तैयार हो गया है और उद्घाटन के लिए तैयार है. यह हेरिटेज पार्क 8650 वर्ग मीटर में फैला है, इस पार्क के पहले चरण में करीब 7 करोड़ से अधिक रुपये की अनुमानित लागत से लगभग 1.75 एकड़ क्षेत्र का विकास किया गया है. साथ ही पार्क के दूसरे चरण में करीब 2 एकड़ को 10.03 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जाना है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत
दरअसल जिस जगह पर यह पार्क बनकर तैयार हुआ है, उधर पहले यह जगह सिर्फ गंदगी से भरी हुई थी और इस जगह पर विभिन्न असामाजिक तत्वों का अतिक्रमण था. पड़ोसी क्षेत्रों से नशा करने वाले अक्सर यहां इकट्ठा होते थे. अभी भी इस पार्क की बाड़ के पार ऐसे असामाजिक तत्व देखे जा सकते हैं.