नई दिल्ली: ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली (Delhi) की हवा और जहरीली होती जा रही है. राजधानी में शुक्रवार सुबह हालात और बिगड़ गए. आसमान में सुबह से ही स्मॉग (Smog) छाया रहा. दिल्ली का प्रदूषण 'खराब' से 'बेहद खराब' स्थिति में पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है. दिल्ली के आनंद विहार का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 387, आरके पुरम का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 333, रोहिणी का 391 और द्वारका का 390 दर्ज किया गया. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों के मुताबिक ये आंकड़े 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं. दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में भी यही हाल है.
न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली की जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि दिल्ली की हालात फिर से पिछले साल जैसे बद्दतर होते जा रहे हैं. नीचे इंडिया गेट और राजपथ की तस्वीरें दी गई हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि स्मॉग की चादर ने कैसे दिल्ली को ढक लिया है. दिल्ली में स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं अभिभावक.
दिल्ली में स्मॉग की चादर:
Delhi: Pollution continues to affect the air quality in the national capital; visuals from India Gate & Rajpath.
Prominent Pollutant (PM) is at 2.5 at 356 (very poor category) in ITO, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/hecY6rcbCZ
— ANI (@ANI) October 23, 2020
'बेहद खराब' हुई हवा की क्वालिटी:
Delhi: Air quality deteriorates in the national capital with the rise of pollutants in the atmosphere.
As per Delhi Pollution Control Committee (DPCC) data, Air Quality Index (AQI) is at 442 in Alipur, in 'severe' category. pic.twitter.com/dRdPWiwZcP
— ANI (@ANI) October 23, 2020
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है. दिल्ली में हवा की क्वालिटी ठंड बढ़ने के साथ और खराब होती जा रही है.
ठंड बढ़ने के साथ यह संकट गहराता जाएगा. बात करें स्मॉग की तो जब हवा में धूल, धुंआ और कोहरे का मिक्स होते हैं. यह स्मॉग सर्दियों में कई शहरों के लिए मुसीबत का सबब बनता है. स्मॉग में गाड़ियों और फैक्टरियों से निकलने वाले धुएं सहित कई हानिकारक रसायन मिले होते हैं. इस वजह से इसे घातक माना जाता है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को नियंत्रण करने की कोशिश में लगी हुई है. केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू किया है.