दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐप से जुड़े 12 लोगों को किया अरेस्ट, 2 चीनी नागरिक भी शामिल, MLM नेटवर्क से जुड़े हैं तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐप से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में 2 चीनी नागरिक भी शामिल है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी अनयेश राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों का लिंक एमएलएम (MLM) नेटवर्क से है. मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) के तहत आरोपी लोगों को भारी मुनाफे का झांसा देते थे. दिल्ली पुलिस साइबर और आर्थिक अपराधों की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की नियुक्ति करेगी

दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अनयेश राय ने कहा “हमने 13 जनवरी को दिल्ली में कई जगह छापा मारकर एक ऐप से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 चीन के नागरिक हैं. पूछताछ में पाया गया कि 2 चीन के नागरिक जो विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं, वे इसके सरगना थे.”

उन्होंने आगे बताया कि इस ऐप में कहा गया कि कुछ सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए पैसे दिए जाएंगे. जबकि ज्यादा पैसे कमाने के लिए वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. जांच में पता चला कि सब्सक्रिप्शन का जमा कराया गया सारा पैसा 40 से ज्यादा कंपनियों में रूट होता था. जिसमें कई चाइनीज डायरेक्टर भी शामिल हैं. फ़िलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2018 में हैदराबाद में पुलिस ने लोगों से पैसा जुटाकर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक तब साइबराबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 200 करोड़ जब्त किये थे. 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) धन सर्कुलेशन योजना के तहत की जा रही धोखाधड़ी का भंड़ाफोड़ किया गया था. आरोपी कमीशन और अन्य लाभों का वादा करके लोगों को ठगते थे.