नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अधिकारियों नेगुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ जारी है. “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” और “खालिस्तान जिंदाबाद” जैसे खालिस्तान समर्थक नारे शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखे पाए गए थे. नांगलोई में एक सरकारी स्कूल की दीवार भी विरूपित पाई गई थी. Online Fraud: फ्रॉड का नया तरीका, दिल्ली में ज्वेलरी शॉप के मालिक को लगा 3 लाख रुपये का चूना.
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा एक कथित वीडियो जारी किया गया था जिसमें मेट्रो स्टेशनों की विकृत दीवारें दिखाई गई थीं. एसएफजे के प्रवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वीडियो में कहा था, “जी20 देशों, जब आप 10 सितंबर को दिल्ली में मिलेंगे, तो हम कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह का आयोजन कर रहे होंगे.”
देखें Video:
#WATCH | Delhi Police releases CCTV footage showing some people painting pro-Khalistan graffiti and slogans on the walls of more than 5 metro stations in Delhi on August 27.
Two persons have been detained from Punjab by Special Cell in connection with this case. pic.twitter.com/lDMvCqEmTi
— ANI (@ANI) August 31, 2023
पुलिस ने कहा कि 19 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले, विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार और पीरागढ़ी सहित पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में दीवारों पर “राष्ट्र-विरोधी” और “खालिस्तान-संबंधी” भित्तिचित्र दिखाई दिए थे.