Independence Day 2021: फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये मार्ग रहेंगे बंद

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात प्रतिबंध समान रहेगा. 13 और 15 अगस्त के दिन लोग किन रास्तों का इस्तेमाल करें और किन रास्तों से बचें, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली:  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2021) और 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी में सुरक्षित और सुगम वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. इसके तहत लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 15 अगस्त को लाल किले पर हो रहे कार्यक्रम और 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले की ओर जाने वाले कई रास्तों में बदलाव किया है और कई मार्गों को बंद रखा जाना है. Independence Day 2021: स्वंतत्रता दिवस को लेकर लाल किले के अंदर और बाहर तैयारियां लगभग पूरी, कोरोना से बचाव के लिए होगा खास इंतजाम.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात प्रतिबंध समान रहेगा. 13 और 15 अगस्त के दिन लोग किन रास्तों का इस्तेमाल करें और किन रास्तों से बचें, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.

ये रस्ते रहेंगे बंद 

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग का हिस्सा, लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल चौक तक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक का आउटर रिंग रोड, जिसे सलीमगढ़ बाईपास के रूप में भी जाना जाता है, 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा.

इन मार्गों पर सुबह चार बजे से दस बजे के बीच केवल उन्हीं वाहनों को चलने की अनुमति होगी जिन पर लेबल होगा.

इन रास्तों से बचें 

यातायात पुलिस विभाग ने यात्रियों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-प्वाइंट और ए-पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग सहित निजामुद्दीन पुल और आईएसबीटी पुल के बीच रिंग रोड और आईपी फ्लाईओवर से सलीमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी तक बाहरी रिंग रोड से बचने की सलाह दी.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल 

यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का विवरण देते हुए कहा कि यात्री उत्तरी दिल्ली में गंतव्यों तक पहुंचने के लिए सफदरजंग रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड के माध्यम से श्री अरबिंदो मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

कनॉट प्लेस पहुंचने के लिए यात्रियों को मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोठी और फिर एसपी मुखर्जी मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

रिंग रोड तक पहुंचने के लिए यात्री दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे, नेशनल हाईवे-24, विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं. विकास मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, भवभूति मार्ग, डीबीजी रोड, बुलेवार्ड रोड, बर्फ खाना, रानी झांसी फ्लाईओवर और पंचकुइयां रोड भी खुले रहेंगे.

Share Now

\