नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने फेसबुक पर दोस्त बनी एक महिला से बलात्कार के आरोपी पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अंतिम आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में रहने वाली महिला ने 2018 में अधिकारी पर शादी का वादा कर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. सूत्रों ने कहा कि आरोप पत्र इस महीने की शुरुआत में दाखिल किया गया. आरोप पत्र के अनुसार महिला और आईपीएस अधिकारी फेसबुक पर दोस्त बने और कुछ महीने बातचीत और वीडियो कॉल करने के बाद अधिकारी ने 27 जनवरी को दिल्ली में महिला से मुलाकात की.
महिला ने आरोप लगाया कि वह उससे शादी का वादा करता रहा. पहली मुलाकात में दोनों वसंत कुंज में एक मॉल में रात्रिभोज के लिये गए. महिला ने अपने बयान में कहा कि अगले दिन वे फिर मिले और अधिकारी ने उसे शराब के साथ कुछ चॉकलेट पेश कीं. उनका सेवन करने के बाद महिला को चक्कर आ गया जिसके बाद वह उसे एक होटल में ले आया और उससे अंतरंग संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. हालांकि महिला ने बचने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. यह भी पढ़े-बांदा में नाबालिग बलात्कार पीड़िता से पुलिस बोली-पहले लेकर आओ गवाह फिर दर्ज होगा रेप का मामला, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला
आरोप पत्र के अनुसार अधिकारी ने कथित रूप से महिला का बलात्कार करने के बाद उससे माफी मांगी और उससे शादी करने का वादा किया. आरोप पत्र के मुताबिक पश्चिम बंगाल लौटने के बाद अधिकारी कुछ समय के लिये महिला के संपर्क में रहा लेकिन जब महिला ने उसे उसका वादा याद दिलाया तो वह उसे नजरअंदाज करने लगा। उसने उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ब्लॉक कर शादी से इनकार कर दिया. महिला ने मई 2018 में पुलिस में शिकायत दी और बाराखंबा रोड पर एक मामला दर्ज किया गया. हालांकि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया.