नई दिल्ली. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. जहां एक तरफ राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों ने यूपी पुलिस की चिंता बढ़ा रखी है तो दूसरी तरफ यूपी (Uttar Pradesh) के बांदा से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है. इस केस के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की खूब किरकिरी हो रही है. बांदा (Banda) में एक 16 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद पुलिस थाने गयी पीड़ित लड़की की एफआईआर (FIR) लिखने की बजाय थानेदार ने उसे दो गवाह लाने को कहा और उसे घर भेज दिया. इस घटना पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर राज्य की बीजेपी सरकार को महिला विरोधी बताया है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये असंवेदनशीलता की हद है, इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार महिला विरोधी है. बलात्कार पीड़ित लड़की से बलात्कार के दो गवाह माँगने की यह कौन सी माँग है?' यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश में खुले में शौच करने वाले दलित बच्चों की हत्या को लेकर प्रियंका गांधी बोली-कमलनाथ अपराधियों को कठोर सजा दिलवाएं
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को बताया महिला विरोधी-
ये असंवेदनशीलता की हद है, इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार महिला विरोधी है। बलात्कार पीड़ित लड़की से बलात्कार के दो गवाह माँगने की यह कौन सी माँग है? https://t.co/ujUnebT1nq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2019
इस मामलें में पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने 15 दिन पहले उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था और वह 15 दिन जेल में भी बंद था. यह पूरा मामला बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव का है.
पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पुरे वाकये की जानकारी दी और इंसाफ की गुहार लाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.