Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने सिंघु सीमा पर स्वतंत्र पत्रकार को दुर्व्यवहार करने पर किया गिरफ्तार
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 31 जनवरी: दिल्ली पुलिस ने सिंघु सीमा पर एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (Station House Officer) के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने पर एक स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया (Mandeep Punia) को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार को हुई थी. पुलिस ने कहा कि पुनिया कथित घटना के समय बैरिकेड्स से फांद रहा था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मनदीप पर आईपीसी की धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में सरकारी सेवक को बाधा पहुंचाना) और धारा 353 (अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए सरकारी सेवक पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अलीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: CTET Exam 2020-2021: देश के 135 शहरों में सीटीईटी परीक्षा आज, एग्जाम देने से पहले जान लीजिए कोविड-19 से जुड़े ये नियम पुलिस ने कहा कि एक अन्य पत्रकार, धर्मेंद्र सिंह को भी थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्होंने अपनी प्रेस आईडी दिखाई. पुनिया को अदालत में पेश किया जाएगा.