दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. ये पुलिस कर्मचारी लखनऊ (Lucknow) में एक अपराधी के साथ पार्टी करते पकड़े गए थे. इन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जिस अपराधी के साथ पुलिस कर्मी पार्टी कर रहे थे वह अभी अंडर ट्रायल है और पुलिस कर्मी कोर्ट में सुनवाई के लिए उसे लखनऊ की अदालत में ले जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन के पास श्री होटल में इन पुलिस कर्मियों ने सीरियल किलर सोहराब को पत्नी शन्नो और बहन यासमीन के साथ पार्टी करवाई.
पार्टी के बीच अपराधी सोहराब को यूपी पुलिस ने बुधवार दोपहर पत्नी शन्नो और बहन यासमीन के साथ बिरयानी की दावत उड़ाते दबोच लिया. पुलिस टीम ने सोहराब, उसकी पत्नी, बहन और पुलिसकर्मियों के साथ होटल के मैनेजर अंकित मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी सोहराब के साथ होटल में मौजूद थे. ये सभी पुलिस कर्मी सीरियल किलर सोहराब को कोर्ट में सुनवाई के लिए दिल्ली से लखनऊ लेकर गए थे. दिल्ली पुलिस ने इस सभी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: दूषित पानी के सैंपल लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे बीजेपी नेता.
अपराधी के साथ पार्टी करने पर दिल्ली पुलिस के 6 कर्मचारी सस्पेंड-
Delhi Police: 6 police personnel have been suspended after they were found partying with a criminal in Lucknow (Uttar Pradesh). Departmental inquiry has been initiated against them. The criminal is under trial & was taken to Lucknow by the police personnel for hearing in a court. pic.twitter.com/HV1F7MlAL3
— ANI (@ANI) November 22, 2019
यूपी पुलिस ने बताया कि अपराधी सोहराब को दिल्ली पुलिस एएसआई, एक हेड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल तिहाड़ जेल से कानपुर और लखनऊ में पेशी के लिए लाए थे बुधवार को कानपुर में पेशी के बाद वह लखनऊ आया, जहां गुरुवार को उसे कोर्ट में हाजिर होना था. लेकिन पुलिस कर्मी अपराधी के साथ पार्टी करते पकड़े गए. अपराधी के साथ आए सभी 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जांच जारी है.