राजधानी दिल्ली (Delhi) वायु प्रदूषण के साथ-साथ गंदे पाने से भी परेशान है. दिल्ली वासियों का दम न केवल जहरीली हवा से घुट रहा है, बल्कि गंदे पानी से भी दिल्ली वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के प्रदूषित जल को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल के घर पानी का सैंपल लिए पहुंचे. हाल ही में बीआईएस द्वारा जारी एक रिपोर्ट जारी के अनुसार भारत के 21 प्रमुख शहरों में से दिल्ली में पेयजल की स्थिति सर्वाधिक असुरक्षित थी. रिपोर्ट आने के बाद से बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है.
दिल्ली बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल के घर के बाहर गंदे पानी के सैंपल के साथ-साथ बैनर लेकर पहुंचे. इनपर लिखा हुआ था, "दिल्ली को जो पिला रहे हो जहरीला पानी, मुख्यमंत्री जी जरा आप भी चख लो उसका स्वाद. दिल्ली के पानी को लेकर छिड़ी राजनीतिक जंग लगातार बढती जा रही है. इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली की सड़कों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर देखे गए. इन पोस्टर्स में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से जवाब मांगा गया है. पोस्टर्स पर लिखा गया है, अगर दिल्ली का पानी साफ है तो पिछले चार सालों में डायरिया (दस्त) और हैजे के रोगी बढ़ क्यों गए हैं.
पानी के सैंपल लेकर पहुंचे बीजेपी नेता-
Delhi: BJP workers and leaders protest near Chief Minister Arvind Kejriwal's residence with water samples, after in rankings released by Bureau of Indian Standards on quality of tap water, Delhi was at the bottom. pic.twitter.com/VVDLJTwAkj
— ANI (@ANI) November 21, 2019
बता दें कि बीआईएस ने 20 राज्यों के पानी गुणवत्ता का निरीक्षण किया था. जिसमें दिल्ली का पानी सर्वाधिक दूषित पाया गया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से दिल्ली बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. दिल्ली के दूषित जल को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तेफी की मांग भी की थी.