Honeytrap Scam Mumbai: दिल्ली के बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी! मुंबई के महिला ने हनीट्रैप कर 18 लाख रूपए की उगाही की, मालवणी पुलिस ने किया मामला दर्ज
| (Photo Credits: Archived, edited, symbolic images)

Honeytrap Scam Mumbai: दिल्ली के एक 74 वर्षीय बिजनेसमैन को मुंबई की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाया और ब्लैकमेल किया.चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली के सीनियर सिटीजन ने इस महिला पर इतना भरोसा किया की उसने समय समय पर इस महिला को करीब 18 लाख रूपए दे दिए.

पीड़ित की शिकायत के बाद और सबूत देने के बाद मालवणी पुलिस ने  मामला दर्ज कर घटना  की जांच शुरू कर दी है.ये भी पढ़े:Greater Noida: हनी ट्रैप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत तीन गिरफ्तार

हनीट्रैप का कैसे हुआ खुलासा?

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का शिकार दिल्ली का यह सीनियर सिटीजन मेडिकल सप्लाई का कारोबार चलाता है.वर्ष 2015 में उनकी पत्नी का निधन हो गया. जिसके कारण वह एकाकी जीवन जीने के साथ-साथ कुछ उदास भी थे.इसी दौरान वह एक सैलून में गए.वहां उन्होंने बाल ठीक कराने के बाद सैलून में एक शख्स के साथ बातचीत की, उसमें उन्होंने उससे कहा कि एक महिला पार्टनर मिल जाए तो बेहतर होगा. इसी दौरान सैलून में मौजूद व्यक्ति ने बुजुर्ग को रेशमा नाम की महिला का संपर्क नंबर दिया और इसके बाद बात आगे बढ़ी.

कई महिलाओं से करवाई पहचान

रेशमा नाम की महिला ने इस बिजनेसमैन को कई महिलाओं से मिलवाया. लेकिन, उनके बीच कोई 'सार्थक' रिश्ता विकसित नहीं हुआ.इसलिए, मार्च 2023 में, उसने उसे मालवणी, मुंबई से मीरा नाम की एक विवाहित महिला की तस्वीर भेजी. शिकायतकर्ता ने रुचि दिखाई, जिससे आमने-सामने मुलाकात हुई.

गोवा ट्रिप के बाद किया ब्लैकमेल

शिकायतकर्ता और महिला के बीच बैठक की व्यवस्था की गई. शिकायतकर्ता मई 2023 में मालवणी के एक रिसॉर्ट में मीरा से मिलने के लिए मुंबई गए हुए थे. इसके बाद इनका रिश्ता आगे बढ़ा और इसके बाद वे गोवा गए और दोनों पास आएं. इसके बाद मीरा ने पैसों की जरुरत होने की वजह से पैसे मांगना शुरू किया. इसके बाद उसकी मांग बढती गई और महिला ने बुजुर्ग को 4 करोड़ रूपए का अपार्टमेंट लेने के लिए कहा, इसके लिए पीड़ित ने मना कर दिया.मीरा ने शिकायतकर्ता को मलाड ईस्ट में मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद वह एक मुलाक़ात के बाद वह दिंडोशी पुलिस स्टेशन गई और पीड़ित के खिलाफ झूठी बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद महिला ने साल भर में 18 लाख रूपए के लिए इन शिकायतों का उपयोग किया.

दूसरी महिला ने दिए बुजुर्ग को सबूत

इस दौरान मीरा की एक पुरानी फ्रेंड ने इस पुरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया. दरअसल इसके कुछ पैसे मीरा के पास थे. जिसके कारण दोनों के बीच दूरियां हो गई. इससे नाराज महिला ने पीड़ित को रिकॉर्डिंग और सबूत लेकर संपर्क किया और बताया की वह जानबूझकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उसी ने पैसे लुटने की योजना भी बनाई थी. इसके बाद पीड़ित ने मालवणी पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.