TOP-10 Polluted Cities: एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर में दिल्ली शामिल नहीं, CM केजरीवाल का दावा

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के ‘‘सबसे प्रदूषित शहरों’’ में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं. Delhi Pollution: दिवाली के दिन दिल्ली की हवा घुला जहर, आनंद विहार का AQI लेवल 390 के पार

मुख्यमंत्री ने मीडिया में आई एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. अब नहीं है.’’

उन्होंने हालांकि कहा कि अब भी लंबा सफर तय करना है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आज, हमने काफी सुधार किया है लेकिन अब भी लंबा सफर तय करना है. हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सकें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली को दुनिया में सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. आज सोमवार की सुबह यानी 24 अक्टूबर को दिल्ली और नोएडा के पॉल्यूशन लेवल में इजाफा हुआ. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. वहीं, नोएडा की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां भी AQI 309 रिकॉर्ड किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)