नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के इलाकों में बुधवार को भीषण गर्मी के बीच तेज हवा और बारिश (Rains) से लोगों को राहत मिली है. आईएमडी (India Meteorological Department) के अनुसार बंगाल (Bengal) की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र, उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती प्रभाव से इस क्षेत्र में बरसात हुई है. वहीं तेज बारिश और आंधी के चलते दिल्ली और नोएडा को जोड़नेवाले दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (Delhi Noida Direct ) पर साइनबोर्ड गिरने से सड़क बंद हो गई है.
वहीं सड़क बंद होने से इस रोड पर ट्रैफिक जाम हुआ है.साथ ही यातायात बाधित हुआ है. जानकारी के अनुसार 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने इस क्षेत्र को काफी प्रभावित किया है.आईएमडी के अनुसर 11 जून तक अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की तेजी होगी और इस दौरान पारा 39-40 डिग्री तक आ सकता है. यह भी-Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, देखें वीडियो
ANI का ट्वीट-
Noida: Delhi Noida Direct (DND) Flyway blocked after a billboard collapsed here following the rainfall and wind which lashed parts of Delhi-NCR this evening. No injuries were reported in the incident. pic.twitter.com/O3YMk0MDv9
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40.6 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण 11 और 13 जून को मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)