Delhi-NCR Weather: एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, अगले तीन दिन बारिश के आसार

नई दिल्ली, 30 मई : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार रात को तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया. हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट न होने के कारण रात भर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं और मौसम में नमी बनी हुई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए एनसीआर में करीब 4 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक यानी 30 मई से 4 जून तक एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. 30 मई को आईएमडी ने गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी. हालांकि 31 मई और 1 जून को 'नो वार्निंग' रही, लेकिन मौसम में अस्थिरता बने रहने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Sanjay Raut on Modi Government: मोदी सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक लाभ ले रही है; संजय राउत

1 जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने का अनुमान है. 2 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं 3 जून को भी मध्यम बारिश के साथ बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी. 4 जून को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन ह्यूमिडिटी अधिक रह सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण एनसीआर में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. हालांकि मानसून के आगमन में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले की यह प्री-मानसूनी गतिविधियां लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे सकती हैं. अगले 3 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जून को गरज के साथ बारिश, अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.

ऐसे ही 3 जून को मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. 4 जून को भी गरज या बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें, विशेषकर तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी के दौरान.