नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया और बादलों की गडगडाहट के बीच हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी बीच आसमान में अंधेरा छाया रहा. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. दिल्ली के साथ ही नोएडा में हल्की बारिश, बदला मौसम का मिजाज, ओले भी गिरे
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई हलकी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। तस्वीरें गाजीपुर बॉर्डर से। pic.twitter.com/jt3jSoMuR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2021
#WATCH: Delhi receives rainfall this morning. Visuals from near India Gate. pic.twitter.com/U6XPT3iIWS
— ANI (@ANI) March 12, 2021
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई। तस्वीरें इंडिया गेट से। pic.twitter.com/IlLoJjmyUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2021
उत्तर प्रदेश: नोएडा में आज सुबह मौसम में बदलाव आने के साथ बारिश हुई। तस्वीरें नोएडा सेक्टर-10 से। pic.twitter.com/R0vNaUq3Ac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2021
उधर, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 15 मार्च तक यहां हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी होने की बात कही है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "16 मार्च से मौसम में सुधार होने की संभावना है. तब तक, हम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अनिश्चित मौसम की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं."