Delhi Minor Rape Case: डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल रेप पीड़िता से मिलने की जिद पर अड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है नाबालिग- Video
DCW chief Swati Maliwal (Photo: ANI)

दिल्ली, 22 अगस्त: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के उस अस्पताल में अपना धरना जारी रखा, जहां दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कथित तौर पर बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह से उन्हें नाबालिग पीड़िता या उसके परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu Goa Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन दिवसीय गोवा यात्रा, आज़ाद मैदान में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करेंगी अर्पित

“मैं सुबह से यहां हूं लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस ने मुझे पीड़िता और उसके परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी है. NCPCR को अनुमति दी गई लेकिन DCW को अनुमति नहीं दी जा रही है. मैं तब तक नहीं जाऊंगा जब तक वे मुझे जीवित बचे व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं देते. मालीवाल ने कहा, ''मैं जानना चाहती हूं कि उसे हर संभव मदद मिल रही है या नहीं, उसे उचित इलाज मिल रहा है या नहीं.''

देखें वीडियो:

बता दें कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी, जिस पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक बार-बार बलात्कार करने का आरोप है, को निलंबित कर दिया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्य सचिव नरेश कुमार को अधिकारी को निलंबित करने के लिए कहने के बाद हुई. सीएम ने मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार से रिपोर्ट भी मांगी है. आरोपी प्रेमोदय खाखा और उनकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.