दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से आज होंगे डिस्चार्ज
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनको आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इससे सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी थेरेपी दी जा चुकी है
नई दिल्ली: मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Minister Satyendar Jain) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनको आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इससे सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी थेरेपी दी जा चुकी है, जिसके बाद उनका बुखार पहले से कम हो गया था. प्लाज्मा थेरेपी के बाद उनकी हालत में सुधार आया था. उनका बुखार कम हुआ था और उनके ऑक्सीजन लेवल में सुधार आया था. सत्येंद्र जैन का राष्ट्रीय राजधानी के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें 22 जून को एक सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया.
सत्येंद्र जैन को 17 जून को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया. उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मंत्री को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें COVID-19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आया. यह भी पढ़ें- Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अरविंद केजरीवाल बोले- टेस्टिंग बढ़ने से अधिक दिख रहे मामले, प्लाज्मा थेरेपी से आई मौत की दर में कमी.
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी कोरोना को मात-
सत्येंद्र जैन की सेहत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को सौंपी थी. जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिए गए. बता दें कि 9 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी.