Delhi Metro Update: होली का पवित्र पर्व आ रहा है. सोमवार रात होलिका दहन होगा और मंगलवार को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा. वैसे, सरकार की ओर के कोरोना वायरस के मद्देनजर होली मिलन के कार्यक्रम नहीं करने की सलाह दी गयी है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने भी मंगलवार 10 मार्च को होली के त्योहार के दिन दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवा बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान नई दिल्ली से एअरपोर्ट को जोड़ने वाली एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी बंद रहेगी.
बता दें कि जिस तरह लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफलाइन समझी जाती है उसी तरह दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन समझा जाता है. हर रोज हजारों लोग इससे ट्रेवल करते हैं. लोग घर से दफ्तर और दफ्तर से घर पहुंचने के लिए इसका सहारा लेते हैं. बहरहाल, मंगलवार को होली के मौके पर मेट्रो सेवा दोपहर तक बंद रहेगी.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): On 10th March (Holi festival) metro services will not be available till 2:30 PM on all lines of Delhi Metro including the Airport Express Line. pic.twitter.com/yccZHfUmGW
— ANI (@ANI) March 6, 2020
बता दें कि होली का त्योहार उत्तर भारत में पूरे उत्साह से मनाया जाता है. लोग एक-दुसरे को रंग लगाकर इस खुबसूरत त्योहार को मानते हैं. मगर, इस साल रंगों के त्योहार पर कोरोना वायरस का साया है. सर्कार की ओर से भी कहा गया है कि होली मिलन के कार्यक्रम को यदि टाल सकते हैं तो टाले. पीएम मोदी खुद इस साल किसी होली मिलन के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने वाले हैं.