Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ट्वीट किया कि अनलॉक 4.0 दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में मेट्रो (Metro) के संचालन की हरी झंडी मिलते ही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर रफ्तार भरने के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली में मेट्रो सेवाओं के फिर से शुरू होने की घोषणा कर दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ट्वीट किया कि अनलॉक 4.0 दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगी. मेट्रो पर विस्तृत एसओपी जारी होने के बाद आम जनता से मेट्रो संचालन संबंधी जानकारी साझा की जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल ने फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि मेट्रो सेवाओं की अनुमति दी गई है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से निलंबित हैं, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा की थी. जनता कर्फ्यू के दो दिन बाद, देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. यह भी पढ़ें | अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

DMRC का ट्वीट:

शनिवार को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 (Unlock 4) के लिए गाइडलाइंस जारी की. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक अनलॉक 4 में मेट्रो सेवा, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों सहित विदेश यात्रा (Permitted by MHA) को अनुमति दी गई है.

गृह मंत्रालय ने ताजा गाइडलाइंस में बताया राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कंटेनमेंट जोन के बाहर अपना लोकल लॉकडाउन नहीं लगा सकते हैं. इसके अलावा लोगों की एक राज्य से दूसरे राज्य या एक ही राज्य के अंदर आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी और ना किसी तरह की इजाजत की जरूरत होगी.

Share Now

\