Delhi MCD Elections: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 अक्टूबर को भाजपा कार्यकतार्ओं के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे है. भाजपा ने इस सम्मेलन के लिए एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मोदी सरकार की उपलब्धियों और आप सरकार की नाकामियों का जिक्र करते हुए केजरीवाल सरकार के खिलाफ शंखनाद किया जाएगा. कहा जा रहा है कि रामलीला मैदान में जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को यह संबोधन एक तरह से चुनाव को लेकर है. बीजेपी चाहती है कि दिल्ली में जल्द से जल्द एमसीडी का चुनाव हो.
16 अक्टूबर को होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन को पंच-परमेश्वर सम्मेलन का नाम दिया गया है और इसका शंखनाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. सम्मेलन में दिल्ली से भाजपा के सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक, विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके सभी नेताओं सहित पार्टी के एक लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह भी पढ़े: Delhi MCD Election: निकाय चुनाव का ऐलान न होने पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला, कहा- भाजपा के दबाव में आया चुनाव आयोग
इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को दिल्ली भाजपा में एक बड़ी साप्ताहिक बैठक भी हुई जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस पंच-परमेश्वर सम्मेलन में एक लाख कार्यकतार्ओं को जुटाने की तैयारी की जा रही है. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का खाका भी तैयार कर लिया गया है.
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 12 अक्टूबर को रामलीला मैदान में दिल्ली भाजपा भूमिपूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम करेगी जिसमें प्रमुख समाजों के लोग हिस्सा लेंगे. इसके अगले दिन 13 अक्टूबर को दिल्ली की सभी सातों लोकसभा में झंडा लेकर भाजपा इस सम्मेलन का श्रीगणेश करेगी. इसके अगले दो दिनों तक यानी 13 और 14 अक्टूबर को भाजपा पूरी दिल्ली में प्रचार अभियान चलाएगी.