नई दिल्ली, 12 मार्च : दिल्ली के एक गांव में झोपड़ियों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, जिसमें कई लोगों की झुलसने से मृत्यु भी हो गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. दमकल विभाग से मिली सूचना के मुताबिक, दिल्ली के गोकल पूरी गांव में करीब 60 झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को सूचना प्राप्त होते ही 13 दमकल विभाग की गाड़ियां घटना स्थल पर रवाना हुई और आग बुझाने का प्रयास किया गया.
हालांकि इसी दौरान झोपड़ियों में आग में झुलसने से 7 शव भी दमकल विभाग के कर्मचारियों को मिले हैं जिन्हें तुरंत निकाल लिया गया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर, एक गिरफ्तार: पुलिस
दमकल विभाग के कर्मचारियों के अलावा घटनास्थल पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है. साथ ही शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दिल्ली पुलिस इस आग लगने का करणों का भी पता कर रही है.