दिल्ली: 82 साल के मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात, जीते जिंदगी की जंग- देखें VIDEO
मनमोहन सिंह को जल्दी किया जाएगा डिस्चार्ज ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भय का कारण बना हुआ है. कोरोना वायरस अब तक हजारों जिंदगियों को निगल चुका हैं. इस वायरस का अभी तक कोई तोड़ नहीं निकल सका है. पूरा विश्व इस वक्त इस गंभीर वायरस से जद्दोजहद में उलझा है.. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी को पछाड़ जिंदगी की जंग जीत रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां एक 82 साल के शख्स ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है.. जिन्हें अब अस्पताल से डिसचार्ज किया जा रहा है. वीडियो में आपको व्हीलचेयर पर बैठा शख्स नजर आ रहा है उनका नाम मनमोहन सिंह हैं. मनमोहन सिंह की 82 साल है और वो भी कोरोना वायरस की चपेट में आने संक्रमित हो गए थे. इस बात की पुष्टि होने पर मनमोहन सिंह को लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार आने लगा. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डॉक्टरों की टीम के साथ वे भी तालियां बजा रहे हैं. उनके अंदर का उत्साह देखकर लोगों यह समझना चाहिए कि कोरोना वायरस से डरने की बजाय उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे सैकड़ों लोग हैं जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि देश में यह ठीक होने का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले केरल के कोट्टायम में 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा पति-पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोट्टयम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करवाया गया था. जहां पर कई दिनों तक चले इलाज के बाद दोनों ने इस महामारी को मात देते हुए ठीक हो चुके हैं.

वहीं गुजरात के अहमदाबाद से खबर है कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका इलाज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Hospital) में चल रहा था. उन्होंने भी इस बीमारी को मात दे दिया है.