नई दिल्ली, 19 मार्च : दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में तीखी बहस के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मृतक की पहचान दिल्ली के नरैना निवासी शिवा के रूप में हुई है. डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि घटना शुक्रवार को पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर रात करीब 10 बजे की है. यह भी पढ़ें : Goa Sex Racket: पणजी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अभिनेत्री समेत 3 महिलाएं बचाई गईं, 1 अरेस्ट
डीसीपी ने आईएएनएस को बताया, "पीड़ित की कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे उनके बीच झगड़ा हो गया था. जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ी, पांच लोगों ने पीड़ित शिवा की चाकू मारकर हत्या कर दी." वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "आगे की जांच जारी है."