दिल्ली: पुलिस ने गुरुवार को एक 22 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मां को मारने के लिए एक नाबालिग समेत 3 लोगों को हायर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में अपनी मां के मर्डर की प्लानिंग की थी. शख्स की पहचान अंश ढींगरा के नाम से हुई है, उसने राजेंद्र और राहुल नाम के शख्स उसकी मां को मारने और डकैती करने का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपी के अपनी मां के साथ अच्छे संबन्ध नहीं थे और उसे अपनी मां के अवैध संबंध होने का भी शक था. 6 अक्टूबर को तीन लोग महिला के घर में घुस आए और कथित तौर पर घर लूटने और मारने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन महिला ने नाबालिग को पकड़ लिया.
एक पुलिस अधिकारी को नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि,'राजेंद्र और राहुल के साथ उसे महिला के बेटे ने मर्डर के लिए हायर किया था. पुलिस ढींगरा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर की मां की हत्या, शराब पीकर करता था मारपीट
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक बेटे ने अपने मां- बाप और बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हर दिन की तरह जब बुधवार की सुबह कामवाली बाई उनके घर पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है. अंदर जाकर जब उसने देखा तो दंपति और उनकी बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था.