Delhi LG vs Arvind Kejriwal: विपक्ष का काम LG कर रहे हैं... उपराज्यपाल के पोस्ट को लेकर CM केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच शब्दों तीखी जंग जारी है. उपराज्यपाल के पोस्ट पर अब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी को भी लपेटे में लिया है.

Arvind Kejriwal | PTI

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच शब्दों तीखी जंग जारी है. उपराज्यपाल के पोस्ट पर अब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी को भी लपेटे में लिया है. सीएम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए अपने एक पोस्ट में लिखा 'सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है. दुर्भाग्यवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है. सीएम केजरीवाल ने यह पोस्ट उपराज्यपाल के उस पोस्ट के जवाब में किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली की कुछ तस्वीरें शेयर कर सीएम केजरीवाल को दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान देने के लिए कहा था. Delhi: CM केजरीवाल की दिल्ली की महिलाओं से अपील- अगले महीने चुनाव हैं, मेरे समर्थन में आगे बढ़ें.

जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, 'LG साहिब, मैं आपका शुक्रगुजार हूं कि आपने हमारी कमियां बतायीं. इसके पहले आपने किराड़ी और बुराडी की कमियों को भी उजागर किया था. मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूं कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करे.

सीएम ने LG को दिया जवाब

सीएम ने लिखा, 'जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए था. सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है. दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानि बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोये हैं. यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है. इसलिए, मज़बूरीवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है.'

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, जो कमियां आपने बतायी हैं - जिन अधिकारियों को ये काम करना था और उन्होंने नहीं किया, उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त एक्शन होना चाहिए. “services” और “vigilance” आपके अधिकार क्षेत्र में आता है. अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं ना केवल ऐसे लापरवाह अफ़सरों को तुरंत सस्पेंड करता बल्कि उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कौताही करने की हिम्मत ना करता. मैं उम्मीद करता हूं कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें exemplary सज़ा देंगे. 2 करोड़ दिल्लीवासी आपके एक्शन का इंतज़ार करेंगे.

Share Now

\