आज का मौसम: दिल्ली में बादल छाए, हल्की बारिश के आसार
weather (Photo Credit: Unsplash)

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में मयूर विहार स्थित मौसम केंद्र ने पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि प्रीतमपुरा में एक मिमी बारिश हुई.

Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश के बाद फिर से हीटवेव का खतरा, पढ़ें देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

आईएमडी ने कहा कि सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र ने केवल हल्की वर्षा की सूचना दी है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 68 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने दिन के दौरान बारिश होने और आंधी आने का अनुमान व्यक्त किया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में कुछ कमी आई, जिससे यहां पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान इस मौसम में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लगातार तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तीन साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई और यहां न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 172 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img