Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश के बाद फिर से हीटवेव का खतरा, पढ़ें देशभर में कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से उत्तर भारत में गर्मी का कहर लौटने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों में लू (Heatwave) की चेतावनी जारी की है, जो अप्रैल के मध्य से तेज हो सकती है.

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली चमकने के साथ मौसम ने करवट ली. इससे लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन ये राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है. बारिश से पहले दिल्ली में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Heatwave Alert: अप्रैल से जून तक रहेगा सताएगी गर्मी; जानें क्यों बढ़ने वाले हैं हीटवेव के दिन.

15 अप्रैल से फिर बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि 15 अप्रैल से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में फिर से लू चलने की संभावना है. यानी फिलहाल जो हल्की ठंडक और राहत महसूस हो रही है, वो कुछ ही दिनों की मेहमान है.

हिमाचल, उत्तराखंड में आंधी-तूफान की संभावना

11 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है.

उत्तर भारत का तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक

उत्तर भारत के राज्यों जैसे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अधिकतम तापमान 42–44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 4–7 डिग्री ज्यादा है. हालांकि IMD ने कहा है कि अगले 3 दिनों में तापमान में 3–5 डिग्री की गिरावट आ सकती है, लेकिन उसके बाद इसमें फिर से बढ़ोतरी होगी.

पश्चिम भारत भी गर्मी से बेहाल

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में तो 45.6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी 42–44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में 2–4 डिग्री की मामूली गिरावट के बाद तापमान फिर चढ़ने की संभावना है.

मध्य भारत की हालत भी खराब

पश्चिम मध्य प्रदेश में तापमान 42–44 डिग्री और छत्तीसगढ़ व पूर्वी मध्य प्रदेश में 38–42 डिग्री के बीच बना हुआ है. आने वाले 3 दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट तो आएगी, लेकिन उसके बाद गर्मी की रफ्तार दोबारा बढ़ सकती है.

क्या करें, कैसे बचें: लू से बचाव के उपाय

  • दिन के समय बिना वजह बाहर निकलने से बचें.
  • खूब पानी और तरल पदार्थ लेते रहें.
  • धूप में निकलें तो सिर और शरीर को ढकें.
  • बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग विशेष ध्यान रखें.

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक अगले कुछ हफ्ते गर्मी के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होंगे, इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है.