Kanjhawala Death Case: युवती को घसीटकर मौत के मामले में विशेष सीपी ने किया अपराध स्थल का दौरा

बाहरी दिल्ली के कंझावला में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया.

Kanjhawala Death Case (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 3 जनवरी : बाहरी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. सिंह, डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और अन्य कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंचीं और 12 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया, जिस पर कार द्वारा महिला को घसीटा गया.

गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था, जो मंगलवार शाम तक मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इससे पहले तीन डॉक्टरों की टीम ने मृतका का पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक सौंपी जाएगीफोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो टीमों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए. यह भी पढ़ें : Admission Case in DPS: सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई

हादसे के समय पीड़िता स्कूटी चला रही थी. कहा जाता है कि उसके कपड़े कार के पहिए में उलझ गए और उसे 12 किमी तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार तड़के पीड़िता का नग्न शव कंझावला में मिला. पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.

Share Now

\