HC on Freedom Fighter Pension: दिल्ली हाई कोर्ट ने 96 वर्षीय बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी एक पेंशन मामले में सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी को पेंशन देने के लिए 40 साल तक इंतजार कराने पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला उस निराशाजनक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन सेनानी 96 वर्षीय उत्तीम लाल सिंह को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकना पड़ा और इंतजार करना पड़ा. मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने देश की आजादी के लिए लड़ने वाले मुक्ति सेनानियों के प्रति भारत सरकार द्वारा की गई उदासीनता पर दुख जताया. कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को 12 सप्ताह की अवधि के भीतर स्वतंत्रता सेनानी उत्तीम लाल सिंहको 1980 से 6% वार्षिक ब्याज के साथ स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन जारी करने का भी आदेश दिया.
Tweet:
Delhi High Court slaps ₹20k fine on Central government for making 96-year-old wait for 40 years for his freedom fighters pension
report by @prashantjha996 https://t.co/cUkrKI4vBn
— Bar & Bench (@barandbench) November 4, 2023













QuickLY