Delhi Lockdown: दिल्ली में 7 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिलेगी छूट
दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू 7 जून की सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, हालांकि 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत कुछ छूट दी गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को बढ़ा दिया है. दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू 7 जून की सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, हालांकि 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत कुछ छूट दी गई है. इसके तहत इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी. वहीं वर्क साइट के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की जा सकेगी. COVID-19: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर दिन सुधार, पिछले 24 घंटे में 956 नये केस.
छूट के लिए लेकिन नियम और शर्तें भी रखी गई हैं. वर्क प्लेस में कोविड नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा बिना लक्षण वाले लोग ही काम कर सकेंगे. मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस के अलावा पब्लिक प्लेस पर थूकने की मनाही होगी. पान गुटखा, तम्बाकू शराब पर भी पाबंदी रहेगी. थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.
हर एंट्री और एग्जिट पाइंट पर सैनेटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य है. वर्कर्स को ई-पास के जरिए मूवमेंट की इजात होगी. नियम उल्लंघन करने पर मैनुफैक्चरिंग यूनिट या कंस्ट्रक्शन साइट को बंद किया जा सकता है और DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है, लेकिन फिलहाल सरकार लॉकडाउन में ढील देकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार इतने कम मामले दिल्ली में आए हैं.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 956 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा जैसे-जैसे मामले कम होंगे, हम और गतिविधियों को खोलने की मंजूरी देंगे.