दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 956 नये मामले सामने आये, जो लगभग पिछले दो महीने में दर्ज किये गये मामलों में संख्या के लिहाज से सबसे कम रहे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार इस महामारी से 122 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत हो गई.
दिल्ली में 22 मार्च को इस संक्रमण के 888 मामले दर्ज किये गये थे और इसके बाद से पहली बार एक दिन में एक हजार से कम मामले सामने आये हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लंबे समय के बाद एक दिन में लगभग 900 मामले सामने आये है और ‘‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में जैसे-जैसे मामले कम होंगे, हम आगे भी अनलॉक करना जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटे. यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में कमी
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से 122 और मरीजों की मौत होने से दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,073 पर पहुंच गई. बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,072 मामले सामने आये थे और 117 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत थी.
शुक्रवार को 1,141 मामले सामने आये थे और 139 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण की दर 1.59 प्रतिशत थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को स्वास्थ्य बुलेटिन साझा किया और कहा कि संक्रमण के दैनिक मामले फिर से एक हजार से कम पर आ गये है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY